मधुर भंडारकर ने प्रिया पॉल से कहा, पहले संजय गांधी की बेटी होने का दें सबूत

Thursday, Jul 13, 2017 - 01:55 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस के दिवंगत नेता संजय गांधी की जैविक बेटी होने का दावा करने वाली प्रिया सिंह पॉल से डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने इसका सबूत मांगा है। दरअसल पॉल ने बॉलीवुड की आने वाली फिल्म ‘इंदु सरकार’ में संजय गांधी की छवि बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर, निर्माता भरत शाह, सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम.वेंकैया नायडू तथा केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी को कानूनी नोटिस भेजकर शिकायत की था। पॉल के इसी नोटिस का जवाब देते भंडाकर ने कहा कि सबसे पहले तो आप अपना गांधी परिवार के साथ संबध साबित करें और रही फिल्म की बात तो ऐसा फिल्म में कुछ नहीं है जो किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाता हो।

भंडाकर के वकील ने प्रिया सिंह की सारी बातों को नकारते हुए उन पर क्लेम किया है कि प्रिया सिंह ने कोर्ट के नाम पर उनसे पैसे निकलवाने की कोशिश की है। प्रिया ने इस मामले में प्रैस कांफ्रैंस की थी और कहा था कि 1968 में उनके जन्म होते ही उनके फोस्टर पेरेंट्स शिला सिंह पॉल और बलवंत पॉल ने उन्हे गोद ले लिया था। संजय की बेटी होने का दावा करने वाली प्रिया ने कुछ दिन पहले ही मधुर के खि‍लाफ लीगल नोटिस भेजा था। प्रिया ने कहा कि संजय गांधी से मिली हुई हूं उनका स्वभाव बहुत ही जेंटल था।

Advertising