PM Modi US visit: तिरंगे की थीम पर सजा था डाइनिंग टेबल: शेफ के साथ फर्स्ट लेडी ने भी बंटाया हाथ, जानें क्या था डिनर का मेन्यू

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 09:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने बुधवार को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए निजी रात्रिभोज की मेजबानी की। व्हाइट हाउस के अनुसार, इस दौरान राष्ट्रपति, प्रथम महिला और प्रधानमंत्री ने भारत को समर्पित संगीत का भी आनंद उठाया। बाइडन दंपती व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में 22 जून बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी के लिए राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे, जिसमें 400 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है। 

PunjabKesari

वहीं, अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा में पीएम मोदी का भव्य स्वागत होने के बाद बुधवार को राष्ट्रपति जो बाइडन और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने पीएम मोदी के लिए फैमिली डिनर का आयोजन किया। इसका मेन्यू भी सामने आया है।

PunjabKesari

इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के लिए डिनर तैयार करने में खुद जिल बाइडन ने शेफ का हाथ बंटाया। वहीं, प्रधानमंत्री के लिए व्हाइट हाउस के कार्यकारी शेफ क्रिस कॉमर फोर्ड और व्हाइट हाउस के कार्यकारी पेस्ट्री शेफ सूसी मॉरिसन ने डिनर का मैन्यू तैयार किया है।

PunjabKesari

डिनर का आयोजन व्हाइट हाउस की दक्षिणी लेन में हुआ। इतना ही नहीं डिनर को तिरंगे की थीम पर सजाया गया था।   डाइनिंग मंडप हरे रंग से सजा है। वहीं मेज पर केसरिया रंग के फूल रखे गए। इसके अलावा यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया का एक समूह ने भारतीय संगीत के साथ जिल बाइडन के गृह नगर की यादों गाने को बयां किया। 

PunjabKesari

PunjabKesari
 
आईए जानते है डिनर में क्या था मैन्यू...

-लेमन डिल योगर्ट सॉस
-क्रिस्प्ड मिलेट केक
-समर स्कावशेश
-मैरिनेटेड मिलेट
-ग्रिल्ड कॉर्न कर्नल सलाद
-कंप्रेस्ड वाटरमेलन
-टैंगी एवाकाडो सॉस
-स्टफ्ड पोर्टोबेल्लो मशरूम
-क्रीमी सैफरॉन इन्फ्यूस्ड रिसोट्टो
-रोज एंड कार्डामोन- इनफ्यूस्ड स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक

PunjabKesari

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून को अमेरिका की यात्रा पर हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News