लालू के जेल जाने के बाद हुई राजद की पहली अहम बैठक, आगे की रणनीति पर हुई चर्चा

Tuesday, Dec 26, 2017 - 03:49 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के जेल जाने के बाद मंगलवार को राजद की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का नेतृत्व लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने किया। बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई।

जानकारी के अनुसार, बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित हुए थे। बैठक में लालू यादव की अनुपस्थिति के बाद आगे की रणनीति तैयार करने पर चर्चा की गई। बैठक के बाद राजद नेता रघुवंश प्रसाद ने कहा कि आने वाले दिनों में हमारी पार्टी और मजबूत होगी। बैठक के बाद लालू-राबड़ी जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाए गए।

लालू यादव के जेल जाने के बाद यह पहली बैठक थी जिसका आयोजन राजद द्वारा किया गया। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जेल जाने से पार्टी की राजनीतिक पर असर पड़ना स्वाभाविक है। सभी नेताओं को एकजुट रखना तेजस्वी यादव के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा। 

Advertising