हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए पहले कमीशन/अथॉरिटी बनाई जाएगी

punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2022 - 05:33 PM (IST)

 चंडीगढ़, 25 सितम्बर-(अर्चना सेठी)  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के लिये अलग सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर हरियाणा के सिख समुदाय के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इसके लिए कमीशन या अथॉरिटी बनाई जाएगी और उसके बाद हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आज पानीपत के गुरुद्वारा पहली पातशाही और इसराना साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका और आशीर्वाद लिया।

 

          मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के लिये अलग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का मामला लंबे समय से सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन था। उन्होंने कहा कि इस निर्णय के बाद अब हरियाणा के सभी 52 गुरुद्वारा साहिब हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की देखरेख में समाज सेवा का कार्य करेंगे। उन्होंने उपस्थित साध संगत से अपील की। कि वे सभी मिलकर कमेटियों का चयन करे और इन कमेटियों का उद्देश्य समाज सेवा करना होना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Recommended News

Related News