राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद का पहला बिहार दौरा, कृषि युग की नई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Tuesday, Oct 31, 2017 - 05:32 PM (IST)

पटनाः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 9 नवंबर को बिहार यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरान वह तीसरे कृषि रोडमैप की शुरुआत करेंगे। सोमवार को राष्ट्रपति भवन ने राज्य सरकार को पत्र भेजकर इस कार्यक्रम की पुष्टि की है। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति से योजना की शुरुआत करने का आग्रह किया था। यह कृषि रोडमैप योजना पांच वर्षो तक कार्य-वाहक रहेगी।

जानकारी के अनुसार कार्यक्रम पटना स्थित ज्ञान भवन के बापू सभागर में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में कृषि से संबंधित 12 विभागों के पदाधिकारियों समेत हजारों की संख्या में किसानों को भी बुलाया जा रहा है। इसके जरिए अगले पांच वर्षों में अनाज उत्पादन में 15 फीसदी वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है। 

पांच अन्य योजनाओं का करेंगे शिलान्यास 
राष्ट्रपति कृषि रोडमैप के साथ कृषि से जुड़ी पांच अन्य योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें राज्य में बनने वाला जैविक कोरिडो, मेघदूत और डीबीटी योजना भी शामिल है। राष्ट्रपति एक साफ्टवेयर का भी उद्घाटन करेंगे जिससे कि योजना का अनुदान लाभार्थियों को सीधे बैंक खाते में भेजा जाएगा।  
 

Advertising