युवक की मौत को लेकर सीआरपीएफ की श्रीनगर यूनिट पर एफआईआर दर्ज

Saturday, Jun 02, 2018 - 02:21 PM (IST)

 श्रीनगर: नौहाटा में प्रदर्शनों के दौरान सीआरपीएफ की गाड़ी के नीचे आकर मारे गए युवक की मौत को लेकर श्रीनगर में काफी तनाव है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए सीआरपीएफ की श्रीनगर यूनिट के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज कर ली हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और उसी के अनुरूप कार्रवाई होगी।

श्रीनगर के पुराने शहर के नौहट्टा इलाके में स्थित ऐतिहासिक जामिया मस्जिद के पास गत रात प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़पों के दौरान एक युवक सी.आर.पी.एफ . की जिप्सी के नीचे कुचले जाने से गंभीर रुप से घायल हो गया था जिसकी आज अस्पताल में मौत हो गई।


गोरतलब है कि प्रदर्शनकारियों ने नमाज के बाद सीआरपीएफ की गाड़ी को घेर लिया और उस पर पत्थराव करना शुरू कर दिया। अपने बचाव के लिए बल ने जैसे ही गाड़ी हटाई तो एक युवक गाड़ी की चपेट में आकर घायल हो गया और उसने आज अपने घावों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि इससे पहले भी एक प्रदर्शनकारी पुलिस पत्थराव के दौरान पुलिस की गाड़ी के नीचे आकर मारा गया था।
 

Monika Jamwal

Advertising