द्राबू को बर्खास्त करना सही फैसला: फारूक

Wednesday, Mar 14, 2018 - 11:50 AM (IST)

श्रीनगर : विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस (नैकां) प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य मंत्रिपरिषद से हसीब द्राबू को बर्खास्त करने का मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का फैसला सही था। अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह पार्टी का एक आंतरिक फैसला है, मैं क्या कह सकता हूं। हां, हमने द्राबू के उस बयान की निंदा की है जिसके तहत उन्होंने कहा था कि कश्मीर एक राजनीतिक मुद्दा नहीं है। पीडीपी ने इसमें एक मुद्दा देखा। यहां सभी पार्टियों ने बयान की निंदा की है।


उन्होंने कहा कि द्राबू की पार्टी पीडीपी ने यह फैसला लिया और उन्हें लगता है कि यह सही फैसला है। गौरतलब है कि राज्य में पीडीपी-भाजपा गठजोड़ में एक अहम भूमिका निभाने वाले द्राबू  द्वारा कश्मीर पर नई दिल्ली में शुक्रवार को की गई एक टिप्पणी को लेकर उन्हें कल मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया गया। 
 

Advertising