कैलिफ़ोर्निया के हाईलैंड हाईस्कूल में हुई गोलीबारी

Friday, May 11, 2018 - 08:32 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः केलिफोर्निया के हाईलैंड हाईस्कूल में गोली चलने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है, यह घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे की है।

शेरिफ के कार्यलाय से एक न्यूज चैनल को बताया गया कि कैलिफोर्निया के पामडेल में हाईलैंड हाईस्कूल के परिसर में एक बंदूकधारी युवक घुस आया है और उसने परिसर में गोलीबारी शुरू कर दी है। शेरिफ के कार्यालय ने कहा कि कोई भी हिरासत में नहीं है और किसी को कोई के हताहत होने की खबर नहीं है। हाईलैंड हाई स्कूल लॉस एंजिल्स से 65 मील की दूरी पर स्थित है। स्कूल लॉकडाउन पर है।

हाल ही में अमेरिका के एक कॉलेज में भी गोलीबारी का मामला सामने आया था, जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई थी। ऐसा पहली बार नहीं कि अमेरिका के स्कूलों में गोलीबारी हुई है। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। 
 

Yaspal

Advertising