एक्ट्रेस के घर गोलीबारी: CM योगी ने अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता को दिया सुरक्षा का आश्वासन, बोले- जल्द होगा खुलासा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 02:21 AM (IST)

Bareilly News: फिल्म हीरोइन दिशा पाटनी के पैतृक आवास पर हुई फायरिंग को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी को फोन पर आश्वासन दिया कि सरकार उन्हें पूरी सुरक्षा देगी। इस बीच पुलिस ने ढाई हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरा से डाटा जुटाया है और गठित टीमें काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने फोन पर कहा कि पूरी सुरक्षा होगी
रिटायर्ड पुलिस क्षेत्राधिकारी जगदीश पाटनी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने फोन पर उनसे कहा कि पूरी सुरक्षा होगी। किसी प्रकार डरने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने मेरे परिवार के प्रति सहदयता दिखाई है उससे पूरा परिवार गदगद है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि उनके आवास पर हमला करने वाले शीघ्र गिरफ्तार होंगे।
फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली
गौरतलब है कि 12 सितंबर को अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर के बाहर अधाधुंध फायरिंग हुई थी। जानकारी के मुताबिक अज्ञात बाइक सवार दो हमलावरों ने रिटायर्ड सीओ विजिलेंस जगदीश पाटनी यानी एक्ट्रेस के पिता के घर फायरिंग की। दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। बता दें कि सिविल लाइंस इलाके के विला नंबर 40 स्थित पाटनी परिवार के घर के बाहर जब गोलीबारी हुई तो घर में उस वक्त दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी, मां और बहन खुश्बू पाटनी मौजूद थीं।
घर के बाहर से खाली खोखे हुए बरामद
इस संबंध में बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने कहा कि घर के बाहर से कई खाली खोखे बरामद किए गए और मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और गैगस्टर गोल्डी बरार के नेटवर्क को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। एसएसपी ने आगे कहा कि, वह खुद पाटनी परिवार से मिले और उन्हें आश्वस्त किया कि उनको पुलिस पुलिस सुरक्षा देगी। आपको