तिरंगे को बचाने के लिए आग में कूद गया फायरकर्मी, लोग कर रहे सलाम...VIDEO Viral

Thursday, Jan 19, 2023 - 02:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 'मेरी जान तिरंगा है मेरी शान तिरंगा है' यह पंक्तियां हमेशा हमारे अंदर जोश-सा भर देती हैं। कई लोगों के लिए यह सिर्फ एक लाइन होगी लेकिन कई तिरंगे के लिए अपनी जान पर खेल जाते हैं और हमारी भारतीय सेना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं एक फायरकर्मी की जो तिरंगे को बचाने के लिए आग की लपटों में कूद गया।

 

लोग फायरकर्मी के बहादुरी भरे काम की सराहना कर रहे हैं और उसे सलाम कर रहे हैं। फायरकर्मी ने तिरंगे को सही-सलामत नीचे उतारा। दरअसल पानीपत जिले के गांव नांगल खेड़ी में फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई थी। मौक पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुट गई। पूरा इलाका आग की लपटों से उठ रहे काले धुएं के गुबार में घिरा हुआ था। तभी एक फायरकर्मी की नजर फैक्ट्री के ऊपरी छत पर गई, जहां तिरंगा लहरा हुआ था।

 

आग की लपटें तिरंगे तक पहुंचती उससे पहले फायरकर्मी छत पर चढ़ा और उसने बड़ी बहादुरी से तिरंगे को नीचे उतारा। ट्विटर पर मेजर सुरेंद्र पूनिया ने फायरकर्मी के वीडियो को शेयर किया है। लोग इस फायरकर्मी की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इस देश भक्ति को हमारा नमन है। 

Seema Sharma

Advertising