भरूच में श्रमिकों की झोपडपट्टी में लगी आग, 40 झोपड़ियां जलकर खाक

Sunday, Feb 09, 2020 - 05:18 PM (IST)

भरूच: गुजरात में भरूच शहर के बी डिवीजन क्षेत्र में रविवार को श्रमिकों की झोपडपट्टी में लगी आग में 40 झोपड़ियां जलकर खाक हो गयीं। अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि हुसेनिया सोसायटी, रेलवे फाटक के निकट की झोपडपट्टी में सुबह अचानक भीषण आग लग गई। 

सूचना मिलते ही दमकल की दो गाडियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान श्रमिकों की 40 झोपड़ियां तथा उनमें रखे सामान जलकर राख हो गए। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

shukdev

Advertising