सिलेंडर फटने से दो मकानों में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

Wednesday, May 16, 2018 - 02:55 PM (IST)

रायसेन : बेगमगंज-बकरी बाजार में बुधवार सुबह सिलेंडर फटने से दो मकानों में आग लग गई। घटना चार बजे की है। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। घायलों को बेगमगंज स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार जब घर में आग लगी तो घर के अंदर लोग सो रहे थे। इस दौरान घर के सामने सो रहे शादाब खान नाम के शख्स ने आग की लपटें देखीं और दोनों घरों के दरवाजे तोड़कर सभी सदस्यों को बाहर निकाला।

घटना के दौरान फायर ब्रिगेड की भी लापरवाही सामने आई है। शादाब ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को देनी चाही लेकिन विभाग के दफ्तर में किसी के फोन नहीं उठाने पर उसने बेगमगंज थाने में जाकर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और तहसीलदार ने फायर ब्रिगेड की मदद से मौके पर पहुंच कर मोहल्ले वालों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया।

इस आगजनी में 10 से 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने दोनों मकान मालिकों को सरकार की तरफ से 90- 90 हजार और नगर पालिका अध्यक्ष ने अढाई-अढाई लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है। फिलहाल बेगमगंज पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

kamal

Advertising