चार दिनों से धधक रहे हैं राजोरी के जंगल, लाखों का हरा सोना हुआ खाक

Thursday, May 03, 2018 - 01:54 PM (IST)

जम्मू : जहां एक तरफ सरकार पेड़ों को लगाने और हरी संपदा को बचाने की बड़ी-बड़ी बातें कर रही है वहीं जंगलों में आग लगने से हर वर्ष लाखों की वन संपदा राख हो रही है। राजोरी के ठंडी कस्सी और कलाल कलसियां के जंगलों में पिछले चार दिनों से आग लगी हुई है। आग इतनी भयानक हो रही है कि इससे ग्रीन गोल्ड तो खाक हो ही रहा है साथ ही वन्य जीव भी मर रहे हैं।


स्थानीय लोगों के अनुसार वन विभाग द्वारा अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। हांलाकि जंगली क्षेत्र होने के कारण यहां पर रास्ता नहीं है पर फिर भी विभाग अन्य उपाय करके जंगलों की आग को बुझा सकता है। लोगों का आरोप है कि वन्य विभाग को बार-बार इस स्थिति से अवगत करवाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है और हर वर्ष आग लगने के कारण लाखों की लकड़ी राख हो जाती है। 

गर्मियों में अक्सार लगती है आग
स्थानीय लोगों के अनुसार गर्मियों में अक्सर जंगलों में आग लग जाती है। छोटी सी चिंगारी भी हवा के कारण भयानक आग का रूप धारण कर लेती है। आग के कारण जीव जन्तुओं की भी मौत हो जाती है।
 

Monika Jamwal

Advertising