6 घंटे की मशक्कत के बाद AIIMS में लगी आग बुझी, सभी मरीज सुरक्षित

Sunday, Aug 18, 2019 - 09:09 AM (IST)

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के टीचिंग ब्लॉक में शनिवार की शाम आग लग गई जिससे नमूने और मैडीकल जांच रिपोर्ट बर्बाद हो गए। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। करीब 6 घटें की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग शनिवार शाम 5 बजे माइक्रोबायोलॉजी विभाग से शुरू हुई।
 

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल की 34 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी इकाई में धुआं भरने के बाद 32 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया। दूसरे तल पर स्थित टीचिंग ब्लॉक के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की विषाणु विज्ञान इकाई पूरी तरह खाक हो गई।

 

shukdev

Advertising