दिल्ली के बवाना फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2024 - 01:49 PM (IST)
नेशनल डेस्क : राष्ट्रीय राजधानी के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को एक फैक्टरी में आग लग गई दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारी ने बताया, “हमें सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-3 में एक फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली।
आग बुझाने के लिए कुल 16 दमकल गाड़ियों को भेजा गया।” डीएफएस अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मी अब भी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी है।