रियासी में पहाड़ों में लगी आग, वन संपदा को पहुंचा भारी नुकसान

Tuesday, Apr 25, 2017 - 11:46 PM (IST)

रियासी (नरेंद्र): गर्मियों का मौसम शुरू होते ही पहाडिय़ों पर आग लगने की घटनाएं भी जोर पकडऩे लगी हैं क्षेत्र के कई जंगलों में आग लगने की घटनाएं दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं । सियार बाबा की पहाड़ी पर लगी आग से भी काफी वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। सोमवार से जंगल में लगी आग जिससे वन संपदा के साथ-साथ कई दुर्लभ जड़ी बूटियों व वन्य प्राणी भी आग की भेंट चढ़ गए।

 

घटना का पता चलते ही वन विभाग की टीम मौके पर रवाना हो गई और मंगलवार तक काफी हद तक आग पर काबू पा लिया। तेज हवाएं तथा दुर्गम क्षेत्र होने की वजह से वन विभाग को भी इस पर काबू पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है वही इस संबंध में डीएफओ रियासी शहजाद चौधरी का कहना है कि 48वीं कंपार्टमेंट में आग लग गई थी आग का पता चलते ही टीम मौके पर रवाना हो गई थी। मंगलवार शाम तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था।

 

Advertising