गुजरात के कंडला बंदरगाह पर केमिकल भरे संग्रह टैंक में आग, दो की मौत

Monday, Dec 30, 2019 - 05:46 PM (IST)

गांधीधामः गुजरात के कच्छ जिले में कंडला बंदरगाह पर आज केमिकल भरी एक विशाल तरल संग्रहण टंकी (स्टोरेज टैंक) में आग लग जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी के जे चावड़ा ने यूएनआई को बताया कि दोपहर के समय अचानक चेन्नई आधारित तरल संग्रहण कारोबार करने वाली कंपनी आईएमसी के मिथेनॉल भरे टैंक में आग लग गई। उस समय वहां चार लोग काम कर रहे थे। इनमें से एक का शव बरामद हो गया है जबकि दोपहर एक बजे से जारी अग्निशमन अभियान के दौरान एक और शव पानी में पड़ा दिख रहा है। कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी पूरी जानकारी आग बुझने के बाद ही हो पाएगी।        


उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए आठ अग्निशमन वाहन लगाए गए हैं। आसपास स्थित संग्रहण टंकियों पर भी लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है ताकि आग उधर न फैले। आग लगने के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है।

shukdev

Advertising