फर्नीचर शॉप में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

Saturday, Nov 19, 2016 - 01:43 PM (IST)

कुराली(बठला) : स्थानीय रेलवे फ्लाईओवर की सर्विस रोड पर स्थित एक फर्नीचर शॉप में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। दुकान के मालिक अनिल धीमान ने बताया कि उनकी निहोलका रोड पर फर्नीचर बनाने का काम होता है तथा वहां से काम शिफ्ट होकर उनके द्वारा चनालो के फोकल प्वाइंट में काम चल रहा था। इस कारण निहोलका रोड पर से ज्यादा सामान शिफ्ट करके रेलवे फ्लाईओवर वाली सॢवस रोड पर स्थित शॉप में रखा था। 

 

अनिल धीमान ने बताया कि शुक्रवार को अचानक शॉप में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। उनके कारीगर छत पर काम कर रहे थे व उन्होंने जब धुआं निकलते देखा तो नीचे दौड़े। इस दौरान आग भड़क गई। आग लगने की सूचना मिलते ही काफी लोग वहां एकत्रित हो गए और आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग काफी भड़क चुकी थी। इसी दौरान फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। अनिल धीमान ने बताया कि दुकान में फर्नीचर, महंगी लकड़ी, गद्दे और अन्य काफी सामान रखा था जो आग की भेंट चढ़ गया। अनिक के मुताबिक आगजनी में उनका लगभग 25 लाख का नुकसान हो गया। आग की सूचना मिलते ही पर थाना प्रभारी जगदीश राज पहुंचे। 

Advertising