विवाहित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर ठगी के मामले में 3 के खिलाफ FIR दर्ज

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 07:51 PM (IST)

राजस्थान : राजस्थान के अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय विवाहिता ने तीन लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और ठगी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपनिरीक्षक मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि पीड़िता की ओर से शुक्रवार को दर्ज शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 366 (अपहरण), धारा 376-डी (सामूहिक दुष्कर्म), धारा 384 (जबरन वसूली) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) समेत प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

PunjabKesari

जांच अधिकारी कैलाश जिंदल ने बताया कि इस संबंध में पीड़िता की ओर से दो नामजद रितेश माली, विष्णु माली और एक अन्य के खिलाफ उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म और ठगी का मामला दर्ज करवाया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर उसका मेडिकल करवाया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिंदल ने बताया कि दर्ज शिकायत के अनुसार घटना 21 मई की है। उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि तीनों आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाया और इसे वायरल करने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है।

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News