कर्नाटक: कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करना पड़ा भारी, कांग्रेस के 64 नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज

Wednesday, Jan 12, 2022 - 09:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कावेरी नदी पर मेकेदतु परियोजना लागू करने की मांग को लेकर कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही पदयात्रा के चौथे दिन बुधवार को कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामले में डी. के. शिवकुमार सहित पार्टी के 64 नेताओं के खिलाफ तीसरी प्राथमिकी दर्ज की गई। कांग्रेस नेताओं और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कनकपुरा से चिक्केनहाल्ली तक करीब 14.3 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली, जिसमें कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर कनकपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया।

प्राथमिकी में शिवकुमार के भाई व बेंगलुरु ग्रामीण सीट से सांसद डी. के. सुरेश, रवि एस., ध्रुवनारायण, प्रियांक खड़गे, ईश्वर खड़गे, तनवीर सैत, सलीम अहमद, यतिन्द्र सिद्धरमैया, नलपड़ हैरिस को नामजद किया गया है। प्राथमिकी के अनुसार, बगैर मास्क लगाए, दो गज की दूरी का उल्लंघन करते हुए बड़ी संख्या में एकत्र होकर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने को लेकर कर्नाटक महामारी कानून और भारतीय दंड संहिता की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

rajesh kumar

Advertising