Assembly Election Result- जश्न मनाने वालों पर FIR, पुलिस अधिकारियों पर भी हो कार्रवाई: EC

Sunday, May 02, 2021 - 01:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु में शुरुआती रुझानों के आते ही कार्यकर्त्ता सड़कों पर उतर आए और जश्न मनाने लग गए। वहीं इस दौरान लोगों में मिठाई भी बांटी गई। चुनाव आयोग ने इस पर सख्ती दिखाई है। चुनाव आयोग ने राज्य के सचिवों का निर्देश दिया है कि जश्न मनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाे। साथ ही आयोग ने जहां जश्न मनाया गया वहां के संबंधित SHO को संस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।

 

आयोग ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि आदेशों की उल्लघंना की गई है जब पहले ही निर्देश जारी कर दिए गए थे कि 2 मई को कोई भी पार्टी जश्न नहीं मनाएगी तो फिर लोग कैसे सड़कों पर निकल आए। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को फटकार लगाई थी जिसके बाद आयोग ने 2 मई को विजय जुलूस और किसी भी तरह के जश्न पर रोक लगा दी थी। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से ममता की वापसी होती दिख रही है तो वहीं तमिलनाडु में DMK को बहुमत  मिलता नजर आ रहा है।

seema

Advertising