राष्ट्रगान अपमान मामला: दो छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Thursday, Nov 23, 2017 - 03:18 PM (IST)

राजोरी: राजोरी के बाबा गुलाम शाह बडशाह विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय गान अपमान मामले में दो छात्रों के खिलाफ दर्ज की गई है। यह दोनों छात्र कार्यक्रम में उस समय सेल्फी लेते देखे गए जब सब लोग राष्ट्रगान के दौरान खड़े थे। तस्वीरें और खबर सामने आने के बाद इस मामले में काफी बबाल हुआ और छात्रों की निंदा की गई है। डीसी राजोरी ने कहा था कि वह मामले में उचित कार्रवाई करेंगे।


ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी ने राष्ट्रगान का अपमान किया हो। इससे पहले कश्मीर में स्पोटर्स डे के कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान बजाने पर छात्रों ने काफी हंगामा किया था। वहीं जम्मू विवि में भी स्पोस्टर्स कार्यक्रम के दौरान कश्मीरी छात्र राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं हुए थे और मामले में ने काफी तूल पकड़ा था।
 

Advertising