मरकज मामले की जांच करेगी क्राइंम ब्रांच, मौलाना साद के खिलाफ FIR दर्ज

Tuesday, Mar 31, 2020 - 07:31 PM (IST)

नई दिल्लीः राजधानी मरकज के मौलाना साद के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 269,270,271 और धारा 120-B के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने बताया कि मौलाना साद और तबलीगी के अन्य सदस्यों के खिलाफ महामारी रोग अधिनियम 1897 निजामुद्दीन के मरकज के प्रबंधन को दिए गए सरकारी निर्देशों के उल्लंघन में मामला दर्ज किया गया है।

इसके अलावा मरकज मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम को सौंपी गई है। बता दें कि सोमवार को निजामुद्दीन में स्थित मरकज से कोरोना वायरस से पीड़ित करीब 600 लोगों की बाहर निकालकर दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था और उनका कोराना टेस्ट कराया गया है।

केजरीवाल ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस में निजामुद्दीन के मरकज में लॉकडाउन के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों के जुटने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर हम गैर जिम्मेदाराना हरकत करेंगे तो बहुत दिक्कतें होंगी। केजरीवाल ने कहा कि कि मरकज से 1548 लोगों को निकाला गया है जिसमें 441 में कोरोना वायरस के लक्षण नजर आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 1107 लोग क्वारन्टीन में हैं। उन्होंने कहा कि मरकज मामले में लापरवाही बरतने वाले अफसरों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के 97 मामलों में 24 मरकज से हैं। कुल मामलों में 41 विदेशों से आए हुए हैं और 26 इनके रिश्तेदारों से जुडे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि मरकज की घटना जिंदगी से खिलवाड़ हैं। मरकज में 12 मार्च को भी विदेश से लोग आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में स्थिति नियंत्रण में है और सामुदायिक ट्रांसमिशन नहीं है। सभी से सहयोग की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ये ऐसी बीमारी की जिससे बड़े बड़े देश पस्त हो गए हैं। ऐसी स्थिति में भी अगर हम गैर जिम्मेदाराना हरकत करेंगे तो बहुत दिक्कत होगी।

केजरीवाल ने कहा कि नवरात्र चल रहे हैं मंदिर खाली हैं। गुरुद्वारे, मक्का और वेटिकन सिटी सब सूने हैं। उन्होंने कहा कि अभी चार लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है और जल्दी ही दस से बारह लाख लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जायेगी। इसके लिये 2700 स्थानों पर खाने की व्यवस्था की जा रही है।

Yaspal

Advertising