गुजरात: जमातियो के खिलाफ आवाज उठाने पर जैन मुनि सूर्यसागर जी पर FIR दर्ज

punjabkesari.in Saturday, May 09, 2020 - 10:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में चल रही कोरोना के खिलाफ जंग में तबलीगी जमात के लोगों पर खास नजर रखी जा रही है। क्योंकि देश में कोरोना को फैलाने में जमात के लोगों की भूमिका अहम रही है। हालांकि इस बीच  गुजरात के वड़ोदरा में पुलिस ने प्रसिद्ध जैन मुनि आचार्च सूर्य सागर पर गैर जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है उनका कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने जमातियो के खिलाफ आवाज उठाई थी।


दरअसल पिछले दिनों जैनमुनि का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वड़ोदरा पुलिस ने जैन मुनि जी का मोबाईल भी जब्त कर लिया है। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध भी किया जा रहा है।


वड़ोदरा के लोगों ने गुजरात सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सवाल उठाए हैं। दरअसल, मार्च में निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में जलसे का आयोजन किया गया था, जिसमें शामिल कई जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इन जमातियों पर कोरोना वायरस को फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Related News