जमीन को अधिसूचना से बाहर करने के मामले में सिद्धारमैया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 10:37 PM (IST)

बेंगलुरु: मैसुरू पुलिस ने जमीन को अधिसूचना के दायरे से बाहर करने के एक मामले में रविवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया। 

मैसुरू पुलिस आयुक्त ए एस सुब्रमाण्येश्वर राव ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘ हमने लक्ष्मीपुरम थानाक्षेत्र में एक जमीन को अधिसूचना के दायरे से बाहर निकालने को लेकर सिद्धारमैया समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।’’ उन्होंने कहा कि एक स्थानीय अदालत के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

प्रधान वरिष्ठ दिवानी न्यायाधीश और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 18 जून को पुलिस को पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और तीन अन्य के खिलाफ आपराधिक मामले और प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था। शिकायकर्ता आरटीआई कार्यकर्ता एन गंगाराजू ने सिद्धरमैया और अधिकारियों पर मैसुरू के समीप हिंकल गांव में सरकारी जमीन हड़पने और 30 गुंटा जमीन को अधिसूचना से बाहर करने का आरोप लगाया था।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News