जमीन घोटाले में राबर्ट वाड्रा, पूर्व सीएम हुड्डा पर गुरूग्राम में FIR दर्ज

Sunday, Sep 02, 2018 - 05:26 AM (IST)

नेशनल डेस्कः जमीन घोटाले को लेकर सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ गुरुग्राम के खैरी दौला थाने में FIR दर्ज कराई गई है। गुरुग्राम के पास शिकोहपुर जमीन घोटाले को लेकर यह मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में तत्कालीन सीएम भूपिंदर हुड्डा के वक्त काफी उछला था।


एफआईएर में आरोप लगाया गया है कि राबर्ट वाड्रा की कंपनी ने बहुत कम कीमत में जमीन खरीदी और सरकार की मदद से लैंड यूज चेंज कराने के बाद इसे ज्यादा कीमत पर बेची गई। मीडिया ने इस केस को काफी उछाला था, लेकिन आरोपों के मुताबिक हुड्डा सरकार ने इसे दबाने का पूरा प्रयास किया गया था।



वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी इस केस को राजनीति से प्ररित बताया और कहा कि चुनाव नजदीक है इसलिए इस तरह के केस दर्ज कराए जा रहे हैं। वहीं बीजेपी नेता जवाहर यादव ने कहा कि यह केस सरकार की तरफ से नहीं कराई गई है । उन्होंने कहा कि यह शिकायत किसी ने व्यक्तिगत तौर पर कराई होगी। अगर शिकायत आई है तो पुलिस और जांच एजेंसी निष्पक्षता से अपना काम करेगी।

 

Yaspal

Advertising