मौलाना बरकती के खिलाफ FIR दर्ज, लाल बत्ती हटाने से किया था इंकार

Friday, May 12, 2017 - 11:58 AM (IST)

नई दिल्ली: कोलकाता के टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम मौलाना नूर उर रहमान बरकती के खिलाफ अपनी कार लाल बत्ती न उतारने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। मौलाना बरकती ने केन्द्र के आदेश की अवहेलना करते हुए अपने कार से लाल बत्ती को हटाने से इनकार कर दिया था। बरकती के खिलाफ सूरज कुमार सिंह नाम के शख्स ने टोपसिया इलाके में केस दर्ज करवाया है। केन्द्र सरकार ने वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए देश में लाल बत्ती की प्रथा को ही खत्म कर दिया है। अब प्रधानमंत्री की कार पर भी लाल बत्ती नहीं दिखेगा।

मौलाना ने कहा था कि मैं एक धार्मिक नेता हूं, और कई सालों से लाल बत्ती का इस्तेमाल कर रहा हूं, मैं केन्द्र का आदेश नहीं मानता हूं, मुझे आदेश देने वाले केन्द्र कौन होता है, पश्चिम बंगाल में सिर्फ राज्य सरकार का ही आदेश चलता है, मैं लाल बत्ती का इस्तेमाल करूंगा, बंगाल में किसी ने लाल बत्ती नहीं हटाई है। पश्चिम बंगाल भाजपा ने केन्द्र सरकार का आदेश नहीं मानने के लिए मौलाना बरकती की कड़ी आलोचना की है, और राज्य सरकार से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भाजपा का कहना है कि अल्पसंख्यक समुदाय का होने का ये मतलब नहीं है कि वो जो चाहें वो करें। 

Advertising