केंद्र की राज्यों को एडवाइजरी, कोरोना से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वालों का पता लगाएं

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 07:05 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19' से संक्रमित लोगों की संख्या निरंतर बढ़ने के मद्देनजर कैबिनेट सचिव ने सभी राज्य सरकारों को संक्रमित व्यक्ति के संपकर् में आने वाले सभी लोगों का युद्व स्तर पर पता लगाने के निर्देश दिए हैं।

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सभी राज्यों को आज लिखे पत्र में कहा है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए यह जरूरी है कि उनके संपर्क में आने वाले लोगों का युद्व स्तर पर पता लगाया जाए जिससे कि संक्रमण की श्रंखला को तोड़ा जा सके। गौबा ने कहा कि राज्य अपनी निगरानी और रैपिड एक्शन टीमों को मुस्तैदी से काम करने का निर्देश दें जिससे हर एक हाई रिस्क व्यक्ति का पता लगाया जा सके।

उन्होंने राज्यों से कोरोना वायरस के इलाज के लिए अपने यहां अस्पतालों की पहचान करने और उन्हें किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जरूरी सुविधाओं से लैस रखने के लिए भी कहा है। राज्य सरकारों से इस बारे में उठाए गए कदमों और अस्पतालों की स्थिति की जानकारी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पोटर्ल पर अपलोड करने को भी कहा गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News