Financial Year 2025: 1 अप्रैल से इस राज्य में पेट्रोल व शराब सस्ती...सरकार ने 50% से बढ़ाकर 53% कर दिया DA
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 11:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: एक अप्रैल से छत्तीसगढ़ में नए वित्तीय वर्ष के साथ कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू हो गए हैं, जो राज्य के नागरिकों के लिए बड़े असर डाल सकते हैं। पेट्रोल की कीमतों में कमी, शराब की दरों में कटौती, और सरकारी दफ्तरों में नए ई-ऑफिस सिस्टम की शुरुआत के साथ-साथ कुछएक अप्रैल यानि नया वित्तीय वर्ष और नए वित्तीय वर्ष के साथ कई बदलाव। देशभर में नए वित्तीय वर्ष के साथ काफी कुछ बदल रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी एक अप्रैल से कई चीजें बदल रही हैं।
पेट्रोल की कीमतों में कमी
अब छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पर एक रुपए की कटौती हो चुकी है। राज्य सरकार ने VAT में कटौती की वजह से यह राहत दी है, जिससे राजधानी रायपुर सहित अन्य जिलों में पेट्रोल की कीमत अब 100 रुपए से कम हो गई है, जो लंबे समय बाद हुआ है।
शराब की कीमतें घटाईं
1 अप्रैल से राज्य में शराब की कीमतों में भी कमी की गई है। अब 180 ML से लेकर 750 ML तक की शराब की बोतलें 10 रुपए से लेकर 300 रुपए तक सस्ती मिलेंगी। आबकारी विभाग के मुताबिक, इस कटौती से रिटेल वाइन शॉप और बार दोनों में कीमतें घटेंगी।
टोल टैक्स में बढ़ोतरी
हालांकि, कुछ जगहों पर बदलाव नहीं हो रहा है, बल्कि बढ़ोतरी हो रही है। छत्तीसगढ़ के 5 प्रमुख टोल प्लाजा पर टोल टैक्स बढ़ने से अब यात्रा पर थोड़ा अतिरिक्त खर्च होगा। इन स्थानों पर टैक्स 5 से 15 रुपए तक बढ़ जाएगा।
सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 50% से बढ़ाकर 53% कर दिया है, जो कर्मचारियों के लिए एक राहत भरी खबर है। साथ ही, एक अप्रैल से जिला और संभाग कार्यालयों में ई-ऑफिस सिस्टम की शुरुआत हो रही है, जिससे फाइलों के ट्रैकिंग और प्रबंधन में पारदर्शिता आएगी।
ATM ट्रांजेक्शन पर चार्ज
अब से, दूसरे बैंकों के एटीएम से केवल 3 बार ही मुफ्त ट्रांजेक्शन होंगे। उसके बाद हर ट्रांजेक्शन पर 20-25 रुपए का चार्ज लगेगा। इसके अलावा, जो लोग अपना PAN कार्ड आधार से लिंक नहीं करवाएंगे, उनके लिए यह एक चेतावनी है क्योंकि उनका PAN कार्ड ब्लॉक हो सकता है।