पीएमसी बैंक की स्थिति पर श्वेतपत्र लेकर आएं वित्त मंत्री: कांग्रेस

Friday, Oct 11, 2019 - 06:18 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी(पीएमसी) बैंक की स्थिति को लेकर श्वेतपत्र लाएं ताकि पता चल सके कि इस बैंक के साथ क्या गलत हुआ। पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा,' वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएमसी को लेकर हम जिम्मेदार नहीं है। लेकिन अगर आप जिम्मेदार नहीं हैं तो रिजर्व बैंक ने पैसे की निकासी पर नियंत्रण क्यों लगाया?" उन्होंने दावा किया,'बैंक के 12 निदेशकों का भाजपा से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से संबंध है। एक निदेशक भाजपा के एक विधायक के पुत्र हैं। यह व्यक्ति एचडीआईएल के भी निदेशक हैं जिसे पीएमसी बैंक ने ज्यादातर कर्ज दिया।' 

वल्लभ ने कहा," पैसे निकालने की सीमा हटाई जाए। निदेशकों पर देश से बाहर जाने पर रोक लगाई जाए।' उन्होंने कहा,' वित्त मंत्री पीएमसी बैंक की स्थिति को लेकर श्वेतपत्र लाएं। सबको पता चलना चाहिए कि बैंक के साथ क्या गलत हुआ, कौन जिम्मेदार हैं और बैंक की स्थिति के बारे में समय पहले चेतावनी क्यों नहीं दी गई। '

shukdev

Advertising