पति हुआ लापता, लोन न चुका पाने पर फाइनेंस कंपनी ने मां-बच्चों को घर से निकाला, परिवार सड़क पर काट रहा रातें
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 04:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के झुंझुनूं जिले से दिल झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। पिलानी क्षेत्र के खेड़ला गांव में एक महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। पति तीन साल से लापता है और घर का कर्ज न चुका पाने पर फाइनेंस कंपनी ने मकान सील कर दिया है। अब बारिश के इस मौसम में यह परिवार बिना छत के जिंदगी गुजार रहा है।
महिला का पति ईश्वर नायक कुछ साल पहले 'आवास फाइनेंस कंपनी' से लोन लेकर घर बनवाया था। लेकिन 3 साल पहले वह रहस्यमयी हालात में लापता हो गया और आज तक कोई सुराग नहीं मिला। घर की जिम्मेदारी अकेले महिला के कंधों पर आ गई। वह एक निजी स्कूल में मामूली वेतन पर सफाईकर्मी का काम कर रही हैं।
कंपनी ने मकान पर कब्जा कर ताला जड़ दिया
आर्थिक तंगी के चलते महिला लोन की किश्तें नहीं चुका पाई। इसके बाद ‘आवास फाइनेंस कंपनी’ ने SARFAESI एक्ट 2002 के तहत मकान पर कब्जा कर ताला जड़ दिया। अब मां-बच्चों का यह परिवार बारिश में भीग रहा है। गांव के कुछ लोग कपड़े और भोजन की मदद कर रहे हैं, लेकिन रहने की स्थायी व्यवस्था नहीं है।
ग्राम पंचायत सरपंच रामसिंह ने प्रशासन से अपील की है कि महिला को तुरंत पुनर्वास सुविधा और राहत मिले। ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला सिर्फ कर्ज का नहीं, एक बेसहारा मां की अस्मिता और दो मासूमों के भविष्य का है।