कार्बी आंग्लोंग हिंसा मामले में 48 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 12:28 AM (IST)

गुवाहाटी :असम पुलिस ने कार्बी आंग्लोंग जिले के दोकमोका थानांतर्गत पंजुरी में गुवाहाटी के दो युवकों की पीट-पीट कर हत्या किए जाने के मामले में 48 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। गुवाहाटी के नीलोत्पल दास (29) और अभिजीत नाथ (30) की पंजुरी में गत आठ जून को भीड़ ने बच्चा चोरी के संदेह में पीट-पीट कर हत्या कर दी। वे दोनों जिले के कांसी लांग्सो जलप्रपात का भ्रमण करके लौट रहे थे तभी यह घटना घटी।  

पुलिस महानिदेशक कुलाधार सैकिया ने शनिवार को बताया कि दीफू के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 48 लोगों के खिलाफ 844 पन्नों का आरोप पत्र दायर किया गया है। आरोप पत्र के साथ 900 संबंधित दस्तावेज भी प्रस्तुत किया गया है। सैकिया ने कहा, भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या किए जाने के मामले की समुचित जांच के बाद हमने 48 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। आरोप पत्र 844 पन्नों का है और उसके साथ 900 पृष्ठों के संबंधित दस्तावेज भी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News