मीसा की बढ़ी मुश्किलें, CA के खिलाफ ED ने आरोप पत्र किया दायर

Friday, Jul 21, 2017 - 02:43 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती से कथित रूप से जुड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट के खिलाफ 8,000 करोड़ रपए के धनशोधन मामले में आज आरोप पत्र दायर किया। धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) मामले में राजेश अग्रवाल के खिलाफ आरोपपत्र विशेष न्यायाधीश नरेश कुमार मल्होत्रा की अदालत में दायर किया गया।  मीसा भी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में जांच के दायरे में हैं। निदेशालय के अनुसार अग्रवाल का संबंध मीसा से कथित रूप से संबंधित एक फर्म से जुड़े कुछ लेन-देन से है। संदेह है कि यह फर्म कर चोरी में शामिल रहा है।  

ईडी ने अग्रवाल की जमानत याचिका का किया था विरोध
यह मामला उस समय सामने आया था जब ईडी ने पीएमएल के तहत इस साल फरवरी में एक आपराधिक शिकायत दर्ज की। यह मामला कुछ व्यक्तियों एवं फर्मों के खिलाफ गंभीर कपट अण्वेषण कार्यालय के आरोप पत्र पर आधारित है।  इससे पहले, निदेशालय ने अग्रवाल की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि यदि उसे राहत दी गई तो वह सबूतों से छेड़छाड़ कर सकता है।
 

Advertising