केजरीवाल के खिलाफ अदालत में याचिका दायर, करोड़ों के घोटाले का आरोप

Friday, Jan 20, 2017 - 08:21 PM (IST)

नई दिल्ली : एक अदालत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनके एक करीबी रिश्तेदार तथा एक सरकारी अधिकारी के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों और सीवर लाइनों के ठेेके देने में कथित अनियमितताओं के लिए एक आपराधिक शिकायत दायर करके प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध किया गया। याचिका में आरोप लगाया गया कि दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों, केजरीवाल और उनके एक करीबी रिश्तेदार एवं एक निर्माण कंपनी के मालिक सुरेंद्र कुमार बंसल से जुड़ा ‘‘गहरी जड़ों वाला भ्रष्टाचार’’ है।

इसमें भादंसं के तहत धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश सहित अन्य अपराधों को लेकर आरोप लगाया गया है। ‘रोड्स एंटी करप्शन आर्गनाइजेशन’ के संस्थापक राहुल शर्मा द्वारा दायर शिकायत में आरोप लगाया गया कि दस्तावेज दिखाते हैं कि असल में कोई सामग्री नहीं खरीदी गई तथा इस संबंध में दस्तावेज उनके द्वारा ‘‘साजिश करके फर्जी बनाए गए’’ जिससे सरकारी राजस्व को 10 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ।  याचिका पर 23 फरवरी को सुनवाई होने की संभावना है। 

Advertising