भूमि विवाद के चलते दो घुटों में हुई खूनी झड़प, तेजदार हथियारों से एक दूसरे पर हमला, 10 जख्मी

Saturday, Jun 01, 2019 - 02:03 PM (IST)

पुंछ:  मेंढर सब डिविजन के अंतर्गत पडऩे वाले इलाके कालाबन में आज भूमि विवाद को लेकर दो घुटों के बीच खूनी झड़प हुई जिस में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला बीबी और मोहम्मद कासम के बीच लम्बे समय से भूमि विवाद चल रहा रहा था जिस ने आज विकराल रूप धारण कर लिया। मोहम्मद कासम का आरोप है की जिस भूमि का विवाद चल रहा है उस को कोर्ट ने स्टे किया हुआ है और महिला बीबी का आरोप है की यह भूमि मेरी है और मैं हल डाल रही थी मोहम्मद कसम और उस के परिवार ने हम पर हामला कर दिया।


 पुलिस ने दोनों और से मामला दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू कर दी गई। मेंढर के एसएचओ सजाद मीर के अनुसार हमे यह सुचना मिली थी कि दो घुटों में आपसी लड़ाई हुई है जिस के बाद हमारे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि घायलों को मेंढर अस्पताल पहुँचाया गया है।
 

Monika Jamwal

Advertising