उर्मिला के रोड शो में भिड़े कांग्रेस-भाजपा समर्थक, लगे मोदी मोदी के नारे(Video)

Monday, Apr 15, 2019 - 04:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुम्बई उत्तर से कांग्रेस की उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर के बोरीवली में प्रचार अभियान के दौरान जमकर हंगामा हुआ। मोदी-मोदी के नारे लगाने पर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए और उनके बीच जमकर लात घूंसे चले। 


दरसअल उर्मिला सोमवार को अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार के लिए निकली थीं। बोरीवली रेलवे स्टेशन के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने शुरू कर दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जब इसका  विरोध किया तो दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई। 


इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जहां दोनों दलों के समर्थक एक दूसरे से उलझते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि बवाल बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को अलग थलग किया। 


वही इस घटना के बाद मातोंडकर ने बोरीवली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करअपनी जान को खतरा बताया। उर्मिला ने पुलिस सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि यह सब डर पैदा करने के लिए किया गया। यह एक शुरुआत है, यह आगे चलकर हिंसा का रूप ले सकता है। मेरी लाइफ को खतरा है। 

vasudha

Advertising