दशहरा-दिवाली-छठ में दिल्ली से यूपी-बिहार जाने वालों को राहत, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, मिलेगी कंफर्म सीट

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 03:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: त्योहारी सीजन में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बड़ी राहत दी है। दशहरा, दिवाली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों पर यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और समय पर सफर कराने के लिए रेलवे ने दिल्ली से उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, ये सभी विशेष ट्रेनें सितंबर से नवंबर 2025 के बीच चलेंगी। इन ट्रेनों का संचालन राजधानी दिल्ली से शुरू होगा और इनका ठहराव उन प्रमुख स्टेशनों पर किया गया है जहां से सबसे अधिक यात्री इन त्योहारों पर यात्रा करते हैं।

पहले से करें बुकिंग, मिलेगी कंफर्म सीट

रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे भीड़-भाड़ से बचने और कंफर्म सीट पाने के लिए अग्रिम टिकट बुकिंग करें। इन स्पेशल ट्रेनों में एसी, स्लीपर और जनरल कोच की सुविधा रहेगी जिससे हर वर्ग के यात्रियों को सुविधा हो।

हजरत निजामुद्दीन से पटना के लिए एसी स्पेशल ट्रेन

उत्तर रेलवे की पहली विशेष ट्रेन संख्या 04094 हजरत निजामुद्दीन से पटना के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन 21 सितंबर से 29 नवंबर 2025 तक चलेगी। ट्रेन सुबह 11 बजे हजरत निजामुद्दीन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04093 पटना से 22 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेगी, जो सुबह 7:45 बजे पटना से रवाना होकर अगले दिन 00:45 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। इस ट्रेन को गाजियाबाद, गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सभी कोच एसी होंगे।

आनंद विहार से पाटलिपुत्र तक सुपरफास्ट सुविधा

ट्रेन संख्या 04096 आनंद विहार टर्मिनल से पाटलिपुत्र के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी। यह ट्रेन 21 सितंबर से 29 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन रात 12:05 बजे आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 9:30 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04095 पाटलिपुत्र से 22 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेगी, जो रात 00:30 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात 9:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंच जाएगी। इस ट्रेन का ठहराव गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, फेफना, बलिया, सहतवार, बकुल्हा, छपरा और दिघवारा रेलवे स्टेशनों पर होगा। इसमें एसी, स्लीपर और साधारण कोच होंगे।

नई दिल्ली से हसनपुर रोड के लिए भी स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली से हसनपुर रोड के लिए ट्रेन संख्या 04098 चलाई जाएगी। यह ट्रेन 1 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन सुबह 9:30 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12:00 बजे हसनपुर रोड पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04097 2 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी, जो दोपहर 3:00 बजे हसनपुर रोड से प्रस्थान करके अगले दिन शाम 6:30 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी। इस ट्रेन का ठहराव गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, ऐशबाग, बादशाहनगर, बाराबंकी, बुढ़वल, गोंडा, गोरखपुर, कप्तानगंज, सिसवा बाजार, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर रेलवे स्टेशनों पर होगा। इसमें एसी और स्लीपर कोच उपलब्ध रहेंगे।

हावड़ा से नई दिल्ली के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने हावड़ा से नई दिल्ली के बीच एक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जो सासाराम के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन 1 अक्टूबर से 1 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन चलेगी। हावड़ा से यह ट्रेन रात 11:50 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 10:58 बजे सासाराम पहुंचेगी। इसके बाद सुबह 11:00 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होगी और शाम 6:15 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 6:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगली सुबह 10:38 बजे सासाराम पहुंचेगी। सासाराम से यह ट्रेन सुबह 10:40 बजे हावड़ा के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन का ठहराव गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, पारसनाथ, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर और बर्दमान रेलवे स्टेशनों पर होगा। इस ट्रेन से बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के यात्रियों को दिल्ली और हावड़ा के बीच यात्रा करने में बड़ी सुविधा और राहत मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News