श्मशान घाट में कलश लेकर बनाई रील, अगले दिन महिला के साथ हुआ ऐसा… वीडियो वायरल
punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 04:46 PM (IST)
नेशनल डेस्क: आजकल सोशल मीडिया पर मशहूर होने और ज्यादा व्यूज पाने के चक्कर में कुछ लोग मर्यादा की सारी सीमाएं पार कर रहे हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला इन्फ्लुएंसर ने श्मशान घाट जैसी संवेदनशील जगह को अपनी रील बनाने का जरिया बना लिया। इस वीडियो के सामने आने के बाद इंटरनेट पर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है और इसे बेहद शर्मनाक बताया जा रहा है।
विवादों में घिरी इस महिला का नाम सोना है, जिनके इंस्टाग्राम पर चार लाख से भी ज्यादा चाहने वाले हैं। वायरल वीडियो में सोना लाल रंग की साड़ी पहने और हाथों में चूड़ियां सजाए नजर आ रही हैं। हैरानी की बात यह है कि उनके हाथ में एक अस्थि कलश है और वे इसे जलती हुई चिता के पास रखकर एक फिल्मी गाने पर डांस कर रही हैं। हालांकि, कुछ लोग इसे असली श्मशान नहीं मान रहे और उनका कहना है कि यह केवल ड्रामा क्रिएट करने के लिए किसी कचरे के ढेर के पास धुआं जलाकर शूट किया गया है।
वीडियो को और भी ज्यादा विवादित बनाने के लिए इसमें 'अंधविश्वास' का तड़का भी लगाया गया है। रील के अगले हिस्से में दिखाया गया है कि श्मशान में डांस करने की वजह से महिला पर बुरा साया पड़ गया है और एक तांत्रिक उस पर झाड़-फूंक कर रहा है। लोगों का कहना है कि लाइक्स पाने के लिए इस तरह मौत का मजाक उड़ाना और समाज में डर फैलाना बिल्कुल गलत है। सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार इस तरह के कंटेंट को बैन करने और इन्फ्लुएंसर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
