62 दिनों के बाद  मिला आश्वासन, फीमेल वर्करों  ने स्थगित की काम छोड़ों हड़ताल

Monday, Oct 29, 2018 - 07:24 PM (IST)

कठुआ  : बकाया वेतन जारी करने सहित अन्य मांगों को लेकर फीमेल मल्टीपर्पज हेल्थ वर्करों की जारी काम छोड़ो हड़ताल स्थगित हो गई। पिछलीे 62 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रही वर्करों ने सोमवार को काम पर लौटने की घोषणा की। वर्कर पोली देवी, भारती ने कहा कि राज्यपाल के सलाहकार के साथ गत दिनों यूनियन की सेंट्रल बाडी की बैठक के बाद ही काम पर आने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया है कि दो माह के भीतर उनकी तमाम मांगों को पूरा किया जाएगा। फिलहाल बकाया वेतन को लेकर 125 करोड़ रुपये एक सप्ताह के भीतर जारी हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्हें कई बार आश्वासन मिल चुके हैं  लेकिन इस बार राज्यपाल के सलाहकार ने उन्हें यकीन दिलाया है कि राज्यपाल शासन में उनकी तमाम मतांगों को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने तमाम वर्करों से एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि अगर दो माह के भीतर तक उनकी मांगों  पर गौर न किया गया तो वह फिर से आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे। आपको बता दें कि वर्कर बकाया पांच माह के वेतन के साथ साथ नियमित करने और 2211 के मेजर हेड से उन्हें जोडऩे की मांग कर रहे हैें ताकि उन्हें नियमित वेतन मिल सकेे। 
 
 

Monika Jamwal

Advertising