इस बार झूठे आश्वासनों में नहीं आएंगी मल्टीपपपर्पज हेल्थ वर्कर, सरकार के खिलाफ मोर्चे पर डटी

Friday, Oct 19, 2018 - 06:00 PM (IST)

कठुआ  : फीमेल मल्टीपर्पज हेल्थ वर्करों की काम छोड़ों हड़ताल जारी है। मंगलवार को भी वर्करों ने सी.एम.ओ. कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। वर्करों ने कहा कि सरकार जानबूझ कर उनकी कोई सुध नहीं ले रही लेकिन वे भी चुप बैठने वाले नहीं हैं। मेडिकल इंप्लायज फेडरेशन के नीरज मलागर, भारती शर्मा ने कहा कि वर्कर गत 27 अगस्त से लगातार काम छोड़ों हड़ताल पर हैं लेकिन विभाग या फिर सरकार की ओर से अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है।

उन्होंने कहा कि पिछले पांच माह से वर्करों को वेतन नहीं मिला है जबकि महंगाई के इस दौर में उनका खर्च तक मुश्किल हो गया है। उनकी मुख्य मांगों में एक तो नियमित वेतन देना और 2211 के मेजर हेड से उन्हें जोडऩे के साथ साथ पदोन्नतियां का लाभ उन्हें देना है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी वर्करों ने लंबा संघर्ष किया था जिसके बाद सरकार ने उन्हें झूठा आश्वासन देकर एवं गुमराह कर संघर्ष को खत्म करवाया था लेकिन इस बार वे झूठे आश्वासनों मेें नहीं आएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर गौर न हुआ तो संघर्ष और तेज कर दिया जाएगा। 
 

Monika Jamwal

Advertising