होटल में बुलाकर महिला क्रिकेटर से रेप, IPL खिलाड़ी के खिलाफ शिकायत दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 06:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश की एक महिला क्रिकेटर ने एक आईपीएल खिलाड़ी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस मामले में नोएडा के एक्सप्रेसवे थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी खिलाड़ी ने नोएडा के एक होटल में इस वारदात को अंजाम दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता बुधवार को लखनऊ पुलिस मुख्यालय पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। इस घटना के सामने आने के बाद क्रिकेट जगत में सनसनी फैल गई है।

कैसे शुरू हुआ संपर्क और क्या हैं आरोप?

HT की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता मूल रूप से हैदराबाद की रहने वाली है और इस समय उत्तर प्रदेश की टीम से क्रिकेट खेल रही है। वह नोएडा के एक पीजी में रहती है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मई 2025 में सोशल मीडिया के जरिए उसकी पहचान एक आईपीएल खिलाड़ी से हुई। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और खिलाड़ी ने शादी का भरोसा दिलाया।

पीड़िता के अनुसार, दोनों के बीच जून 2025 से प्रेम संबंध बने। आरोप है कि 29 जुलाई को आरोपी खिलाड़ी ने नोएडा सेक्टर-135 स्थित एक होटल में बुलाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया।

शादी के दबाव पर मारपीट और धमकी

जब पीड़िता ने आरोपी पर शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोप है कि खिलाड़ी ने उसके साथ मारपीट की और उसे होटल से निकाल दिया। इसके अगले दिन, 30 जुलाई को, एक महिला ने खुद को उस आईपीएल खिलाड़ी की प्रेमिका बताते हुए पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का दावा है कि उसे निजी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी गई। इसके बाद उसे अज्ञात नंबरों से कई बार कॉल आए। पीड़िता ने इस संबंध में 13 अक्टूबर को एक्सप्रेसवे थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

अब दोनों तरफ से एफआईआर

गौर करने वाली बात यह है कि यह मामला तब सामने आया, जब आईपीएल खिलाड़ी ने भी इस महिला क्रिकेटर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। खिलाड़ी ने 8 नवंबर को बाराबंकी कोतवाली में धमकी और ब्लैकमेलिंग के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी। अब महिला क्रिकेटर ने भी नोएडा में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला अब दोनों तरफ से आरोपों के घेरे में है — कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ,यह तो आने वाली पुलिस जांच ही बताएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar