जम्मू कश्मीर की छात्राओं को सरकार का तोहफा, 12वीं तक होगी फीस माफ

Tuesday, Nov 22, 2016 - 01:48 PM (IST)

जम्मू: सरकार ने राज्य की बेटियों को एक उपहार दिया है। सरकार ने हायर सेकेंडरी तक की सभी छात्राओं की फीस माफ कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग के आयुक्त  सचिव ने इसकी घोषणा की है। सरकार ने यह फैसला बजट में लिया था। इस फैसले से जम्मू कश्मीर और लद्दाख की करीब दस लाख छात्राओं को लाभ होगा। उम्मीद हे कि फीस के अभाव में पढ़ाई छोडऩे वाली छात्राओं की संख्या में कमी आएगी। राज्य सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में चल रहे सभी शेक्षिणक संस्थानों में सह आदेश लागू होगा।

 

Advertising