कालाकोट में तेंदुए की दहशत में ग्रामीण

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2017 - 11:06 AM (IST)

कालाकोट : कालाकोट तहसील क्षेत्र के गांव जाटा माल्या, जाटा ब्राह्मण में तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है और ग्रामीणों के कई पालतू मवेशियों को तेंदुए शिकार बनाकर नुक्सान पहुंचा रहे हैं जिससे ग्रामीणों में काफ ी दहशत बनी हुई है। स्थानीय ग्रामीण बालकृष्ण, श्यामलाल, जीतराज बाली आदि ने बताया कि तेंदुए ने ग्रामीणों के बहुत से मवेशियों को शिकार बनाया है और तेंदुए ने अब घरों में भी दस्तक देना शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि जंगल में भी कुछ मवेशी मृत्त मिले हैं और वहां तेंदुए को भी लोगों ने देखा है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए के डर से ग्रामीण अपनी सुरक्षा को जंगल या खेत में राइफ लों को साथ लेकर जाते हैं और किसी भी कार्य के लिए जाना पड़े तो दो तीन सदस्य एक साथ जाते हैं, वहीं ग्रामीणों ने कहा कि तेंदुए की काफ ी दहशत बनी हुई है और तेंदुए के इस तरह मवेशियों पर हो रहे हमलों को लेकर हमारी वन्य जीव संरक्षण विभाग से मांग है कि वह तेंदुए को जल्द पकड़ें, ताकि हम लोगों के साथ-साथ हमारे मवेशी भी सुरक्षित रह सकें।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News