दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस हाईवे के निमार्ण को लेकर दुकानदार खौफज़दा

Tuesday, Feb 23, 2021 - 06:25 PM (IST)

साम्बा (संजीव): दिल्ली से अमृतसर होते हुए कटरा को जोडऩे वाली केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी एक्सप्रेस हाईवे सडक़ परियोजना को लेकर विजयपुर टाऊन के दुकानदार खौफज़दा हैं। दिल्ली से कटरा तक के सफर को महज 6 घंटे का करने के लिए बनने वाले इस एक्सप्रेस हाईवे परियोजना के सर्वे का काम शुरू हो गया है। हालांकि सर्वे के अनुसार अधिकांश स्थानों पर दुकानों-मकानों को बचाया जा रहा है लेकिन विजयपुर क्षेत्र में लोगों को ऐसी आशंका है कि इसके लिए मौजूदा राजमार्ग को ही चौड़ा किया जा रहा है। 


    इसी सिलसिले में आज विजयपुर व्यापार मंडल का एक शिष्टमंडल आज जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मंजीत सिंह से मिला। विजयपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष भारत भूषण के नेतृत्व में दुकानदारों ने पूर्व मंत्री को दुकानदारों की ङ्क्षचताओं से अवगत कराया और आग्रह किया कि इस एक्सप्रेस हाईवे को विजयपुर में भी बाहर से ही निकाला ताकि बाजार को नुक्सान न पहुंचे। पूर्व मंत्री मंजीत सिंह ने कहा कि वह पहले ही इस मुद्दे को उपराज्यपाल से मिल कर उठा चुके हैं और मांग कर चुके हैं कि प्रस्तावित हाईवे को चक दयाला से से होते हुए राया मोड़ में निकाला जाए ताकि रास्ते में पडऩे वाले बाजार डिस्टर्ब न हों। वहीं दुकानदारों ने कहा कि मौजूदा हाईवे के चौड़ीकरण से हजारों लोग बर्बाद हो जाएंगे व तमाम व्यापार ठप्प हो जाएगा। पूर्व मंत्री मंजीत सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया कि पार्टी इस मसले को जोर शोर से उभारेगी और हाईवे को आबादी वाले इलाके के बाहर से निकालने की मांग उठाएगी। 

Monika Jamwal

Advertising