बेटे के इंजीनियरिंग में प्रवेश का खर्चा नहीं उठा पा रहा था पिता, उठाया खौफनाक कदम
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 02:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा जिले में अपने बेटे के इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए रुपयों का इंतजाम नहीं कर पाने से परेशान होकर उसके पिता ने जंगल में कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
व्यक्ति की पहचान वी.टी. शिजो (47) के रूप में हुई और वह मूंगामपारा जंगल में रविवार शाम फंदे से लटका मिला। उनके बेटे को तमिलनाडु के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिल गया था, लेकिन इसके लिए शुल्क देने में परिवार असमर्थ था।
रिश्तेदारों ने बताया कि शिजो को बहुत अधिक वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। उनकी पत्नी सहायता प्राप्त स्कूल में शिक्षिका के तौर पर नौकरी करती थी, जिसकी नियुक्ति को इस साल की शुरूआत में अदालत द्वारा मंजूरी दी गई थी।
ये भी पढ़ें...
- एक गलती और फिर मिनटों में खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, साइबर ठगों का नया हथकंडा... ऐसे बचें
शिजो अपनी पत्नी के 12 वर्षों के बकाया वेतन की उम्मीद कर रहे थे। उनकी पत्नी को इस वर्ष फरवरी से वेतन मिलना शुरू हो गया था, लेकिन कथित तौर पर जिला शिक्षाधिकारी (डीईओ) कार्यालय के अधिकारियों द्वारा पिछले 12 वर्षों के बकाया भुगतान में देरी की जा रही थी। पुलिस का मानना है कि परिवार की आर्थिक तंगी और कॉलेज में प्रवेश के लिए धन जुटाने में असमर्थता के कारण यह घटना हुई।