पुलवामा में हिजबुल कमांडर रियाज नायकू के पिता सहित 19 गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 06:28 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिला में गत देर रात सुरक्षाबलों ने कई इलाकों में छापे मार कर आतंकी संगठन हिजबुल मुझाहिदीन के डिवीजनल कमांडर रियाज नायकू के पिता सहित कम से कम 19 लोगों को गिरफतार कर लिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि जिला के मुरन इलाके में सुरक्षाबलों ने रात भर तलाशी अभियान के दौरान 10 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। लोगों ने सुरक्षाबलों पर कई रिहायशी मकानों को क्षतिग्रस्त करने का भी आरोप लगाया। इस दौरान जिला गुडूरा, वापुरा और गुडीबुग इलाकों में तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने आठ युवकों को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार गुडूरा से 5, वापुरा से 2 और गुडीबुग से एक युवक को गिरफ्तार किया गया। 


इस बीच जिला के अवंतिपूरा इलाके में रात के दौरान छापा मार कर सुरक्षाबलों ने आतंकी रियाज नायकू के पिता को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने बैगपुरा इलाके में उसके मकान पर छापा मारा और उसके पिता असद उल्लीह नायकू (70) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि असद उल्लाह को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। वहीं, युवकों की गिरफ्तारी की खबर फैलने के बाद गुरुवार को लोग मुरन इलाके में सडक़ों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को खदेडऩे के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गेस का इस्तेमाल किया जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने उनपर पत्थराव किया। दोनो पक्षों के बीच झड़पों में कुछ लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News