श्रीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फारुक

Tuesday, Mar 19, 2019 - 03:31 PM (IST)

 श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला श्रीनगर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। नेकां ने सोमवार को इस आशय की घोषणा की। नेकां नेता मोहम्मद अकबर लोन बारामूला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।  पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि डॉ. अब्दुल्ला की अध्यक्षता में यहां पार्टी मुख्यालय में पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। बोर्ड ने सर्वसवमति से प्रस्ताव पारित किया कि पार्टी को सभी छह लोकसभा सीटों पर चुनाव लडऩा चाहिए।

बोर्ड ने पार्टी अध्यक्ष को मौजूदा राजनीतिक स्थिति में धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ किसी गठबंधन को लेकर अंतिम फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है। प्रवक्ता के मुताबिक अन्य सीटों के लिए उमीदवारों के नाम को अगली बैठक में निर्णय लिया जायेगा। इससे पहले नेकां उपाध्यक्ष उमर  ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि उनकी पार्टी कश्मीर की सभी तीनों सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इस पर कोई समझौता नहीं किया जायेगा। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस कश्मीर की अनंतनाग सीट चाहती है तथा नेकां के लिए कश्मीर में दो और जम्मू में एक सीट छोडऩा चाहती है।
 
 

Monika Jamwal

Advertising