अनुच्छेद 35 ए पर जम्मू कश्मीर में सियायत गर्म, फारूक बोले- इसे हटाया तो हर कानून हटाना होगा

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2019 - 04:09 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 35ए पर एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में गर्माहट आ गई है। महबूबा के बाद अब फारूक भी इस मैदान में कूद गये हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार को चेतावनी दे डाली ळै कि अगर केन्द्र सरकार 35ए को हटाता है तो उसे राज्य में हर कानून को समाप्त करना होगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ छेड़छाड़ नहीं की ज सकती है।


फारूक ने कहा, हम कुछ नहीं कर रहे हैं। हमने कुछ नहीं किया है। आप हमारे सिर पर एक लाख सैनिकों को लगा देते हैं और हमसे उम्मीद करते हैं कि हम चुप रहें, कैसे होगा यह। आप कहते हैं कि यह इंतजाम अमरनाथ यात्रा के लिए हैं पर एक तरफ आप कहते हैं कि अमरनाथ यात्रा सही तरीके से चल रही है, टूरिस्ट आ रहे हैं तो फिर यह जरूरत कैसी है। उन्होंने रेलवे के एक अधिकारी की तथाकथित चिट्ठी का भी हवाला दिया और कहा कि वो सब क्या है। हमने तो कुछ नहीं कहा, हम आराम से बैठे थे, आप देखो कि क्या हो रहा है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News