भारत और पाक में तनाव के बीच फारूक पढ़ रहे इमरान की तारीफों के कसीदे

Monday, Feb 25, 2019 - 05:19 PM (IST)

 श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तारीफ  की है। पार्टी समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा मुझे खुशी है कि पाक पी.एम. इमरान खान ने कल अपने मुशीर (सलाहकार) को भेजा था जिन्होंने पी.एम. और सुषमा स्वराज जी से बात की है। हमें उम्मीद है कि ये जो जंग का माहौल बन रहा था, उसमें कुछ कमी हुई है। 


फारुख अब्दुल्ला  पुलवामा में सीआरपीएफ  काफिले पर हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बने माहौल को लेकर यह टिप्पणी की। ज्ञात रहे कि हमले में 42 जवान शहीद हो गये थे और इससे भारत पर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर आतंरिक दवाब बढ़ रहा है।

Monika Jamwal

Advertising