फारूक अब्दुल्ला भारत और पाकिस्तान के बीच संबधों में सुधार के पक्ष में

punjabkesari.in Monday, Mar 08, 2021 - 12:20 PM (IST)

जम्मू : नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग प्रार्थना कर रहे हैं कि संघर्ष विराम पर भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में बनी सहमति कायम रहेगी क्योंकि इससे उन्हें कुछ राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि शांति इस क्षेत्र के व्यापक हित में है।

 

अब्दुल्ला ने उधमपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,"सीमा पर तनाव से स्थानीय लोगों के जीवन में बस दुख और पीड़ा आती है, कृषि एवं आर्थिक गतिविधियां थम जाती है और समाज के हर क्षेत्र में जीवन के तौर तरीकों पर असर पड़ता है।" भारत और पाकिस्तान ने 25 फरवरी को ऐलान किया था कि वे नियंत्रण रेखा पर और अन्य क्षेत्रों में संघर्ष विराम का कड़ाई से पालन करने के लिए सहमत हुए हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News